पढ़ें 1 नवंबर 2022 से जुड़े सभी मुख्य और महत्वपूर्ण खबरें, सिर्फ Siwan Express News पर, पढ़ें देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें, मनोरंजन, खेल जगत, बाजार, आदि से जुड़ी खबरें एक साथ सिर्फ यहाँ।
https://siwanexpress.com/staff-selection-commission-released-application/
एलन मस्क बनेंगे ट्विटर के CEO
अब एलन मस्क खुद बनेंगे Twitter के CEO, सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को हटाया, वह ब्लू टिक पर भी बड़ा फैसला ले सकते हैं। एलन मस्क ने कंपनी के अधिग्रहण के बाद ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को भंग कर दिया है। उन्होंने अब कंपनी की कमान अपने हाथ में ले ली है।

पीएम मोदी हादसे पर की समीक्षा बैठक के लिए आज जाएंगे मोरबी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी केबल ब्रिज पर हुए हादसे को लेकर आज समीक्षा बैठक करेंगे। वह आज मोरबी जाएंगे। 2 नवंबर को गुजरात में राजकीय शोक रहेगा। वहीं, इस हादसे को लेकर पुलिस ने सोमवार को 9 लोगों को गिरफ्तार किया, और इसके आगे की जांच जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी केबल ब्रिज पर हुए हादसे को लेकर आज समीक्षा बैठक
गुजरात के मोरबी जिले में मच्छू नदी पर केबल पुल गिरने से अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। मारे हुए लोगो में राजकोट के बीजेपी सांसद मोहन भाई कुंदरिया के परिवार वाले भी शामिल है। उनके परिवार के 12 सदस्यों की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है।
मोरबी हादसे को लेकर अमेरिकी राष्ट्पति और कनाडा के पीएम ने दुख जताया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मोरबी पुल के हुए हादसे पर दुख जताया। और बोले इस पीड़ा में हम भारत के साथ है। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भी दुख जताया और कहा, मेरा दिल आज भारत के लोगों के लिए काफी दुखी है। हम घायलों के पूर्ण स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे सीएम योगी
चुनाव प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जाएंगे हिमाचल प्रदेश। सीएम योगी हिमाचल में कई जनभसभाओं को संबोधित करेंगे। वहां उनका रोडशो भी करेंगे जिसकी तैयारियां हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी हर प्रदेश में होने वाले चुनाव में उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में भेजती रही है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियोज और risee एंटरटेनमेंट को शिबाशीष सरकार ने खरीदा
भारतीय मीडिया मुगल शिबाशीष सरकार ने रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियोज और Risee एंटरटेनमेंट को 11.58 अरब रुपये में खरीद लिया है। दोनों कंपनियों के लिए कुल 140 मिलियन डॉलर का सौदा हुआ है। सौदे के तहत 102 मिलियन डॉलर नकद और 38 मिलियन डॉलर इक्विटी पूंजी निवेश के रूप में दिए जाएंगे।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने चुनाव आयोग को दी 10 अरब रुपये के मानहानि केस की धमकी
इमरान खान ने चुनाव आयोग को 10 अरब रुपये के मानहानि केस की धमकी दी है। वह बोले मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है। इमरान खान ने यह बात ‘लॉन्ग मार्च’ के चौथे दिन अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा। पाकिस्तान (पीटीआई) के 70 साल के नेता को इस महीने ईसीपी के पांच सदस्यीय पैनल ने तोशाखाना मामले में नैशनल असेंबली की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया था।
पड़ोसी देशों से आए अल्पसंख्यकों को दी जाएगी नागरिकता
केंद्र सरकार द्वारा लिया गया एक बड़ा फैसला। पड़ोसी देशों से आए अल्पसंख्यकों को 1955 में बने कानून से दी जाएगी नागरिकता। भारत सरकार ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले अल्पसंख्यकों और वर्तमान में गुजरात के दो जिलों में रहने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को नागरिकता देने के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है।
कुछ काम की खबरें
1. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में कुल 24,369 पदों पर भर्ती निकाली है जिसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है। आवेदन करने के लिए ssc.nic.in वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन करें।
2. इलाहाबाद हाई कोर्ट में 3,932 ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन 13 नवंबर तक करें। इन पदों पर भर्ती के लिए 1000 रुपये आवेदन फीस है। उम्मीदवार एनटीए के भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
शेयर बाज़ार की ख़बर
यूरोपीय और एशियाई बाजारों में मिलाजुला असर देखने को मिला। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाज़ार में तेजी देखी गई। पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ सेंसेक्स और निफ्टी बंद हुए।
मौसम का ताजा हाल
केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दक्षिण तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिमी हिमालय में बारिश होने की संभावना है। वहीं, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, कोंकण, लक्षद्वीप, मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश हो होगी।
खेल से जुड़े खबरें
भारत के स्टार शटलर सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने पेरिस में भारत को 114 साल पुराने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को जीत दिला दिया है। यह मेडल मेंस डबल्स कैटेगरी में आया। इससे पहले साल 1983 में पार्थ गांगुली और विक्रम सिंह ने यह खिताब को जीता था।
T-20 विश्व कप में आज दो मुकाबले होने वाले है, जिसमें पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच ब्रिसबेन में, वहीं दूसरा मुकाबला भी ब्रिसबेन में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच होगा।