SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

पढ़ें 13 नवंबर से जुड़े तमाम मुख्य और महत्वपूर्ण खबरें, सिर्फ Siwan Express News पर

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

पढ़ें 13 नवंबर से जुड़े तमाम मुख्य और महत्वपूर्ण खबरें, सिर्फ Siwan Express News पर, पढ़ें देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें, मनोरंजन, खेल जगत, बाजार, आदि से जुड़ी खबरें एक साथ सिर्फ यहाँ।

https://siwanexpress.com/today-main-important-news-day-12-nov/

दिल्ली MCD चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की 232 उम्मीदवारों की लिस्ट

बीजेपी ने दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 232 प्रत्याशियों को इस चुनावी मैदान में उतारा है। जिसमे 126 महिलाएं भी शामिल हैं। कुल 250 सीटें हैं, जिनमें बाकी बचे 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना अभी बाकी है।

पढ़ें 13 नवंबर से जुड़े तमाम मुख्य और महत्वपूर्ण खबरें, सिर्फ Siwan Express News पर
दिल्ली MCD चुनाव में बीजेपी ने जारी की 232 उम्मीदवारों की लिस्ट

जिन 232 उम्मीदवारों के नाम आए हैं, उनमें 9 पूर्व मेयर, 52 पूर्व पार्षद, 3 डॉक्टर, 4 जिला अध्यक्ष शामिल हैं। दिल्ली में MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होना है और इसके रिजल्ट 7 दिसंबर को घोषित किए जायेंगे।

दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए

कल शनिवार शाम दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 दर्ज की गई। इस झटके को करीब 5 सेकंड तक महसूस किया गया। पिछले बार की तरह इस बार भी भूकंप का केंद्र नेपाल ही था। इससे पहले मंगलवार को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए
दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

68 विधानसभा सीटों के लिए हिमाचल प्रदेश में कल शनिवार को वोटिंग खत्म हुई। जिसमे BJP ने दोबारा सरकार बनाकर राज्य की परंपरा को तोड़ने की प्रयास में है तो वहीं, कांग्रेस अपनी खोई सत्ता को पाने का सपना फिर से देख रही है।

हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 
हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

कल करीब शाम पांच बजे तक हिमाचल प्रदेश में तकरीबन 66 % वोटिंग हुए। जिसमे चुनाव में 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। इन वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी।

महाराष्ट्र में दो हजार की नकली नोट बरामद किये

महाराष्ट्र के थाणे में क्राइम ब्रांच यूनिट 5 ने करीब 8 करोड़ रुपए की फेस वैल्यू वाले 2000 रुपए के नोट बरामद किए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने पालघर के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों के तीसरे साथी की भी तलाशी कर रही है।

ठाणे में दो हजार की नकली नोट बरामद किये
ठाणे में दो हजार की नकली नोट बरामद किये

कुछ काम की खबरें

1. UGC ने चार साल के ग्रैजुएशन कोर्स की स्कीम दो सप्ताह के अंदर जारी करने की घोषणा की है। इसमें 2023-24 सैशन में एडमिशन लेने वाले छात्रों के साथ 1st, 2nd और 3rd ईयर के छात्रों को भी चार साल का कोर्स करने का विकल्प दिया जाएगा।

2. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) द्वारा 287 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट ITBP की ऑफिशल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद फिजिकल टेस्ट और रिटन टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का चुनाव किया जाएगा।

खेल से जुड़े खबरें

दो बार की फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन रह चुकी उरुग्वे ने अपनी फीफा वर्ल्ड कप स्क्वाड  में एक बार फिर अपने अनुभवी खिलाड़ी लुईस सुआरेज और एडिंसन कवानी को जगह दी है। दोनों ही खिलाड़ी की उम्र 35+ हैं और अपने देश के लिए 130 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं।

T-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज मेलबर्न में खेला जाएगा। ये मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 30 साल बाद किसी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इससे पहले 1992 में पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था।

मौसम का ताज़ा हाल

मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने के आसार है।

वहीं, केरल, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, दक्षिण तेलंगाना, पश्चिमी हिमालय में बारिश होने की संभावना है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED