पढ़ें 6 नवंबर से जुड़े सभी मुख्य और महत्वपूर्ण समाचार, सिर्फ Siwan Express News पर, पढ़ें देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें, मनोरंजन, खेल जगत, बाजार, आदि से जुड़ी खबरें एक साथ सिर्फ यहाँ।
https://siwanexpress.com/notification-issue-recruitment-4014-posts/
जैक डोर्सी ने मांगी माफी
ट्विटर की ओर से लगातार की जा रही कर्मचारियों की छंटनी के बीच ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

जैक डोर्सी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘ट्विटर पर पहले और मौजूदा समय में काम करने वाले लोग बेहद ही टैलेंटेड हैं। हालात कितने भी मुश्किल हों वे लोग रास्ता निकाल ही लेंगे।’ डोर्सी ने आगे लिखते हुए कहा कि ‘मुझे अहसास है कि बहुत से लोग मुझसे नाराज हैं। मैं मानता हूं कि हर कोई मेरी वजह से इस स्थिति में है। इसके लिए मैं सबसे माफी मांगता हूं।’
ऑस्ट्रेलिया में रेप के आरोप में श्रीलंकाई क्रिकेटर गिरफ्तार
श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलका के ऊपर 29 साल की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। जिसके बाद सिडनी के ससेक्स स्ट्रीट होटल से उन्हें रविवार रात 1बजे गिरफ्तार किया गया। ये महिला उन्हें एक डेटिंग एप के जरिए मिली थी। खबर है कि रेप की घटना इस हफ्ते के शुरुआत में हुई थी। अब गुनाथिलका को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित
3 नवंबर को हुई 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। जिसमे यूपी, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों की सीटें शामिल हैं। इन 7 सीटों में से 2-2 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस का कब्जा था। वहीं, तीन सीटों पर BJD, शिवसेना और RJD थे।
राहुल गांधी के खिलाफ MTR ने दर्ज कराई FIR
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ KGF-2 फिल्म की म्यूजिक लेबल कंपनी MTR ने FIR दर्ज कराई है। म्यूजिक कंपनी के अनुसार इस फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स के लिए कंपनी ने बहुत भारी रकम चुकाई है, लेकिन राहुल गांधी की यात्रा में इस गाने का इस्तेमाल बिना किसी अनुमति के किया गया है।

इस मामले में राहुल के साथ राज्यसभा सांसद जयराम रमेश और कांग्रेस की सोशल मीडिया एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है।
EWS आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगी फैसला
आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (EWS) को नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में 10% रिजर्वेशन देने के मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। CJI यूयू ललित की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच इस पूरे मामले की सुनवाई कर रही है।

जनवरी 2019 में 103वें संविधान संशोधन के तहत EWS कोटा लागू किया गया था। वहीं, तमिलनाडु की रुलिंग पार्टी DMK समेत कई अन्य लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और इस फैसले को चुनौती दी थी।
डीजल की पुरानी कार लेकर दिल्ली में आने पर लगेगा जुर्माना
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बीएस4 इंजन वाले डीजल वाहनों पर दिल्ली में आने पर रोक लगा दी है। साथ ही मीडियम गुड्स व्हीकल्स और हैवी गुड्स व्हीकल्स पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। वहीं, CNG ट्रक पर छूट दी गई है। इसके अलावा, आवश्यक वस्तुओं और आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वाले व्हीकल पर छूट दी गई है।
दिल्ली में इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले ट्रकों को छोड़कर दिल्ली में अन्य ट्रकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही, प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
खेल से जुड़े खबर
कल इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने T-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

T-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला होने वाला है। T-20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच पहली बार आमना -सामना होगा।
कुछ काम की खबरें
1. दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े माता सुंदरी कॉलेज फॉर वीमेन ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है। जिसके अनुसार अलग -अलग विभागों के लिए प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mscw.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 नवंबर तक है।
2. इंडियन नेवी द्वारा ऑफिसर के 212 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए 18 से 24 वर्ष तक की आयु के कैंडिडेट्स नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आज इस आवेदन की अंतिम तिथि है।
मौसम के ताज़ा हाल
दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और रायलसीमा में बारिश के आसार नजर आ रहे है। वहीं, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और माहे में आज मध्यम से भारी बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में आज भारी बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक आज 339 दर्ज किया गया है। वहीं, नोएडा में AQI 349 और गुरुग्राम में 304 दर्ज किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और अधिक खराब हो सकती है।