SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Sawan Month: सावन के पहले सोमवार पर इतनी महंगी हुई फ्लाइट की टिकट, जानें पटना से देवघर के लिए कितनी करना होगा खर्च

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Sawan Month: सावन के पहले सोमवार पर इतनी महंगी हुई फ्लाइट की टिकट, जानें पटना से देवघर के लिए कितनी करना होगा खर्च

Sawan Month Flight Fare: 10 जुलाई को इस साल का पहला सावन का सोमवार पड़ रहा है। इस पहले सोमवार पर देवघर जाकर बाबा वैद्यनाथ के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए हवाई यात्रा महंगी पड़ने वाली है। इस वर्ष पहले सोमवार पर बाबा वैद्यनाथ के दर्शन के लिए पटना हवाईअड्डे से देवघर की फ्लाइट के लिए 2848 रुपये खर्च करने होंगे।

SDM Jyoti Father Statement: शादी का कार्ड वायरल होने पर क्या बोले SDM ज्योति मौर्य के पिता

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आम दिनों या अन्य सोमवार के लिए अभी से बुकिंग कराने पर केवल 1744 रुपये ही खर्च करने होंगे। वहीं, प्री-बुकिंग पर ये कीमत 31 दिसंबर तक रहेगी।

Sawan Month: सावन के पहले सोमवार पर इतनी महंगी हुई फ्लाइट की टिकट, जानें पटना से देवघर के लिए कितनी करना होगा खर्च
फ्लाइट की टिकट हुई महंगी

इतने दिन होगी विमान सेवा

  • देवघर जाने के लिए पटना एयरपोर्ट से सप्ताह में केवल चार दिन हवाई सेवा उपलब्ध है।
  • यहां रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही इंडिगो की विमान सेवा उपलब्ध है।
  • केवल एक ही फ्लाइट पटना से देवघर जाने के लिए रवाना होती हैं।
  • सूत्रों के मुताबिक विमान कंपनी ने इस बात की आशंका जताई थी कि इस साल सावन में फ्लाइट के टिकट के लिए मारामारी हो सकती है।
  • जिस कारण विमान के किराए को बढ़ाने पर विचार हो रहा था।
  • वहीं, अब देखा जाए तो सोच के विपरीत हालत निकले।

सावन के पहले सोमवार पर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन

फ्लाइट में सीटें खाली

  • इस वर्ष देवघर जाने के लिए यात्री विमान की यात्रा में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
  • जिस कारण पटना से देवघर जाने के लिए फ्लाइट की मांग बेहद कम है और किराया भी सामान्य है।
  • हालात ऐसे है कि अभी तक फ्लाइट की आधी सीटें खाली रह जा रही हैं।
Furniture Cafe® Wooden Wall Shelves for Living Room | for Home Decor Items | Floating Book Rack for Study Room, Office, Kitchen 3Tiers | Size- Standard | Colour- Brown
Buy Now

ऐसे जा रहे है लोग देवघर

  • बिहार से सावन के पहले सोमवार का बेहद महत्व है।
  • इस दिन बाबा वैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में कांवरिया वहां पहुंचते हैं।
  • वहां पहुंचने के लिए कांवरिया पैदल तक जाते हैं।
  • इसके अलावा, ट्रेन और अपने निजी वाहन से भी देवघर पहुंचते हैं।
  • वहीं, दूसरे वाहनों में भीड़ को मद्देनजर रखते हुए हवाई यात्रा को महंगा कर दिया गया है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED