SDM Jyoti Father Statement: शादी का कार्ड वायरल होने पर क्या बोले SDM ज्योति मौर्य के पिता; जानें इस बारे में आलोक के गांव वालों ने क्या कहा
SDM Jyoti Maurya Father: SDM से जुड़ा विवाद आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। जहां SDM ज्योति मौर्य के पिता आलोक मौर्य को झूठा बता रहे हैं, वहीं आलोक मौर्य के गांव वाले SDM ज्योति मौर्य के पिता को झूठा बता रहे हैं।
इस मामले में कौन झूठा है कौन सच्चा है वह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। किंतु हम आप सब के सामने केवल दोनों पक्षों की बात रखने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं किसने क्या कहा –
जानिए ज्योति मौर्य के पिता ने क्या कहा
SDM ज्योति मौर्य के पिता ने एक निजी यूट्यूब चैनल यूपी तक से शादी के कार्ड को लेकर बातचीत की।
- इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ज्योति की शादी के वक्त आलोक के घर वालों ने हमें लड़का ग्राम पंचायत अधिकारी है बताया था।
- साथ ही बताया कि ऐसा ही शादी के कार्ड में भी वर पक्ष की ओर से भी छापवाया गया था।
- वहीं, आज वह चिल्ला चिल्लाकर कह रहा है कि मैं चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी हूं।
- यह सभी लोग बड़े ही धोखेबाज लोग निकले हैं।
- वहीं, इसके आगे ज्योति मौर्य के पिता ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

आलोक मौर्य के गांव वालों ने कहा
इस बारे मे जब आलोक मौर्य के गांव वालों से शादी के कार्ड के विषय में पूछा गया तो-
- गांववालो ने ज्योति मौर्य के पिता को ही झूठा ठहरा दिया।
- वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि आलोक मौर्य ने शादी के दौरान हमें सही कार्ड दिया था।
- उस कार्ड पर वही पोस्ट लिखी थी जिस पद पर वह काम करता था।
- भले ही लड़की वाले लोगों को दिखाने के लिए अपने कार्ड पर बढ़ा चढ़ाकर दिखाया हो।
- गांव वालों ने बताया कि आलोक मौर्य के पिता बहुत ही सज्जन व्यक्ति हैं।
- उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई उस लड़की के लिए न्योछावर कर दिया है।
SDM ज्योति मौर्य ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा
- एक निजी चैनल से बात करते हुए SDM ज्योति मौर्य ने कहा कि यह मेरा पर्सनल मामला है।
- मैंने इस रिश्ते में अपनी जिंदगी के 13 साल बिताए हैं।
- इससे मेरी कुछ भावनाएं जुड़ी हुई हैं।
- लोगों को मेरे इस रिश्ते का सम्मान करना चाहिए, इसे बदनाम करने की कोशिश न करें।
- यह मामला एक शादी से जुड़ा हुआ है।
- मुझे इस बारे में जो भी कहना होगा मैं उसका जवाब कोर्ट में दूंगी।
- मुझ पर जो आरोप लगाए गए हैं उसकी जांच चल रही है।
- कृपया हमारे निजी जीवन में इस तरह से बाधा न डालें।

क्या है एसडीएम ज्योति मौर्य का केस?
- हम आपको बता दें कि SDM ज्योति मौर्य के पति ने उन पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाया है।
- पति आलोक मौर्य ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को PCS की तैयारी के लिए प्रयागराज भेजा था।
- जहां उन्होंने अच्छी तैयारी की और PCS क्रैक कर दिया और 16 वीं रैंक प्राप्त की।
- वहीं, ज्योति मौर्य का महिलाओं में तीसरा रैंक था।
- पति आलोक मौर्य ने बताया कि 2020 तक सबकुछ अच्छा चल रहा था।
- वहीं, 2020 के बाद ज्योति मौर्य का व्यवहार अचानक से बदलने लगा।
- जिसके बाद मुझे शक हुआ कि मामला सही नहीं चल रहा है।
- फिर साल 2022 को एक दिन मैंने होटल में SDM ज्योति मौर्या को रंगे हाथों पकड़ लिया।
- जब उससे पूछा कि ज्योति यह सब क्या चल रहा है।
- जिस पर उसने जवाब देते हुए कहा कि यह मनीष दुबे है और यह मेरा ब्वॉयफ्रेंड हैं।