Shooter Gagan Narang: स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव के आज दूसरे दिन बिहार के खिलाड़ियों को किया गया मोटिवेट, बिहार में खोली जाएगी शूटिंग एकेडमी
Sports Conclave 2.0: Bihar State Sports Authority की तरफ से आयोजित किए गए स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2.0 के दूसरे दिन भी देशभर से आए Olympic athletes, coaches, sports experts और sports managers ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।
स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2.0 में आए मेहमानों ने बिहार के खिलाडियों की खूब सराहना की और कहा कि यहां के खिलाडियों में पोटेंशियल बहुत अधिक है। बिहार के खिलाड़ियों में इतनी प्रतिभा है जिससे वह पूरे देश में जाने जाते हैं। इसके अलावा, बिहार में खेल का माहौल कैसे बनाया जाए इस पर भी चर्चा की गई।
बिहार में खोली जाएगी शूटिंग एकेडमी
ज्ञान भवन में आयोजित किए गए स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2.0 के दूसरे दिन शूटिंग में अर्जुन अवार्ड और पदमश्री इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और गोल्ड मेडलिस्ट गगन नारंग के सामने बिहार सरकार की तरह से एक प्रस्ताव रखा है। जिसमें बिहार सरकार द्वारा खोली जा रही शूटिंग एकेडमी में गगन नारंग ट्रेनिंग देंगे। इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए गगन नारंग कहा कि मुझे बिहार में शूटिंग का बहुत ही पोटेंशियल देखने को मिला है। मुझे लगता है कि हमारे पूरे देश के खिलाडियों में बहुत टैलेंट भरा पड़ा है।

शूटिंग में अच्छी हिस्ट्री रही बिहार की
- बिहार में शूटिंग को लेकर हिस्ट्री बहुत अच्छी रही है।
- बीते कुछ वर्षों पहले बिहार शूटिंग में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता था।
- हमारा यही लक्ष्य रहेगा कि अब हम शूटिंग में नई टेक्नोलॉजी और आधुनिक साधन का उपयोग करें।
- जिससे शूटिंग को बढ़ावा मिले।
- इसी लक्ष्य को साथ लेकर हम आगे बढ़ेंगे।
- इसके साथ ही, मैं बिहार सरकार का धन्यवाद करता हूं कि मुझे इस लायक समझा गया और बिहार बुलाया गया।
- मैं पूरा प्रयास करूंगा और बिहार सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।
बिहार से मेरा पुराना कनेक्शन – गगन नारंग
ओलंपियन गगन नारंग ने बताया कि बिहार से मेरा पुराना कनेक्शन रहा है। उन्होंने बताया, “जब मैं शूटिंग करता था उस वक्त बिहार के खिलाडियों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया था। उन्होंने अपने पुराने दिन को याद करते हुए कहा कि खिलाड़ी जीवन में मेरे बंदूक में खराबी आ गई थी। ऐसे दो मौके रहे जब मैंने अपने एक बिहारी दोस्त की राइफल से निशाना साध कर मेडल जीता था। आज मुझे मौका मिल रहा है कि मैं बिहार के लिए कुछ करू तो मैं जरूर करूंगा।”

स्पोर्ट्स अथॉरिटी का नया स्लोगन
- Bihar State Sports Authority के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण ने बिहार में खेल को नया स्लोगन दिया है।
- जिसमे इस साल का स्लोगन है ‘दिल से खेलो मिल के जीतो’।
- वहीं, पिछले साल का स्लोगन था ‘खेल रहा बिहार खिल रहा बिहार’।
- इसके अलावा, बिहार सरकार द्वारा राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं।
प्रो कबड्डी लीग के सीईओ ने की बड़ी घोषणा
- आज कॉन्क्लेव के आखिरी दिन इसमें शामिल होने आए प्रो कबड्डी लीग के सीईओ अनुपम गोस्वामी।
- उन्होंने बिहार की महिला खिलाडियों के लिए की एक बड़ी घोषणा।
- बिहार कबड्डी संघ के सेक्रेटरी कुमार विजय ने एक विशेष मांग की।
- जिसपर उन्होंने कहा कि ऑक्शन में बिहार की महिला खिलाडियों को विशेष प्रायोरिटी दी जाएगी।
- अगर फ्रेंचाइजी तैयार होती हैं तो मैच का आगाज भी बिहार से किया जाएगा।