Siwan News: डीएम ने एक सप्ताह के अंदर नहरों का मानचित्र उपब्लभ कराने का दिया निर्देश
सार
- डीएम की अध्यक्षता में हुई कृषि टास्क फोर्स की बैठक।
- सिवान जिले के नहरों का मानचित्र एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश।
- ऑनलाइन ऐप शुरू होते ही काम पूरे करने के निर्देश।
- बैठक में मौजूद थे अनेकों पदाधिकारी।
विस्तार
Siwan Agriculture News: कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता वाली कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई है। इस बैठक में डीएम द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधार पर नए कैंडिडेट्स का त्वरित निष्पादन, NPCL e-KYC और फिजिकल वेरिफिकेशन आदि कार्यों को बिना किसी विलंब के पूरा कराने का निर्देश दिया गया है।
सारण नहर प्रमंडल, सीवान, मैरवा और महराजगंज के नहरों को कवर करते हुए मानचित्र बनाकर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जिससे हर खेत की पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी कार्रवाई की जा सके।

ऑनलाइन ऐप शुरू होते ही काम पूरे करने के निर्देश
डीएम ने खरीफ वर्ष 2023 के आधार पर मिट्टी जांच के तहत ऑनलाइन ऐप के शुरू होते हीं मिट्टी के नमूने के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीएम द्वारा असिस्टेंट डायरेक्टर, पौधा संरक्षण को 50,000 वर्ष से ज्यादा आयु वाले पेड़ो को संरक्षित करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
आवेदकों को 30 तक यंत्र खरीदने के निर्देश
- डीएम द्वारा “सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना” के आधार पर स्वीकृत कैंडिडेट्स को 30 मई तक यंत्र खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।
- इस बैठक में अन्य कई योजनाओं पर बातचीत हुई –
- जैसे कि बीज वितरण, फसल आच्छादन, फर्टिलाइजर उपलब्धता, मत्स्य पालन आदि की समीक्षा की गई।

मौके पर मौजूद थे ये लोग
- मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल
- जिला सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार
- जिला सांख्यिकीय पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश
- इसके अलावा जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार
- सहायक निदेशक, उद्यान अभिजीत कुमार
- सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण आलोक कुमार
- जिला गव्य विकास पदाधिकारी
- जिला पशुपालन पदाधिकारी
- सहायक निदेशक समेत अन्य पदाधिकरी मौजूद थे।