Siwan Police: सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक घर में पुलिस ने की छापेमारी; बरामद किए गए कई आपत्तिजनक सामान
सार
- अंतर्राष्ट्रीय हवाला गिरोह के तीन सदस्यो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- सउदी अरब समेत कई अन्य देशों से मंगवाया जाता था करोड़ों रुपया
- पाकिस्तान, बंगलादेश, इजराईल व अन्य देशों में कराया जाता है यूएसडी में कर्न्वट।
- इस संबंध में साइबर थाना सिवान में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
विस्तार
Siwan Crime News: दिनांक-10.06.2023 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम ब्रहमस्थान के हरेन्द्र सिंह पिता स्व० कृष्णा सिंह के घर गोपालगंज से कुछ लोग एकत्रित होकर विदेशी पैसा का हिसाब कर रहे हैं। इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज के नेतृत्व में हरेन्द्र सिंह के घर पर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में हरेन्द्र सिंह के घर से 03 व्यक्तियों को अग्नेयास्त्र, गोली, वाहन, नगद रूपया एवं सिमकार्ड, डेबिट कार्ड लैपटॉप, स्वाईप मशीन, मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया है कि इन लोगों के गैंग का सरगना राज कुमार पिता मनिन्द्र शर्मा तथा विश्वजीत कुमार पिता मनोज कुमार सिंह ग्राम ब्रह्मस्थान थाना भगवानपुर हाट जिला सिवान हवाला का कारोबार करता है। इन दोनों के द्वारा गाँव के भोले व्यक्तियों को पैसा का प्रलोभन देकर उनके नाम पर खाता तथा डेबिट कार्ड फर्जी तरीके से बनवाया जाता है और उन खाताओं पर बाहर विदेश यानि सउदी अरब से करोड़ो रूपया मंगवाया जाता है। जिसके बाद इन रूपये को पाकिस्तान, बंगलादेश, इजराईल एवं अन्य देशों में यू. एस. डी. में कन्वर्ट कर दूसरे दूसरे देशों में भेजा जाता है।
तत्पश्चात राज कुमार शर्मा के घर छापामारी की गई। जिसमें राजकुमार के कमरे से विभिन्न बैंक का डेबिट कार्ड, कई व्यक्तियों के बैंक का पास पासबुक, डिजिटल कैमरा, विभिन्न कम्पनी का कई सीम कार्ड तथा अन्य आपत्तिजनक समान बरामद हुआ।
इस संबंध में साइबर थाना सिवान में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है तथा अन्य बिन्दुओं पर जॉच / अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम एवं पता:-
- शेख कलीम अहमद, पिता शेख आलमगीर, ग्राम मीरअलीपुर थाना थावे, जिला गोपालगंज ।
- राजेश कुमार, पिता स्व० श्रीनिवास प्रसाद, ग्राम साधुचक वार्ड नं. 03 थाना नगर, जिला गोपालगंज।
- मनु कुमार सिंह, पिता विजेन्द्र सिंह, ग्राम ब्रहमस्थान थाना भगवानपुर हाट जिला सिवान ।
बरामद की गई चीज़े
- 30.06 बोर का स्पोर्टिंग राईफल -01, गोली – 05
- रिवाल्वर – 01 गोली 13
- महिन्द्रा XUV कार – 01
- क्रेडिट कार्ड – 01
- डेबिट कार्ड – 19
- नगद – 2 लाख 67 हजार
- मोबाईल – 06
- विभिन्न व्यक्तियों के बैंक का पासबुक
- स्वाईप कम्पनी का सीम कार्ड – 16
- लैपटॉप – 01
- डिजिटल कैमरा – 01
- एयरटेल कम्पनी का सीम कार्ड – 16
- वोडा आईडिया कम्पनी का सीम कार्ड – 06
- जीयो कम्पनी का सीम कार्ड – 01
- BSNL कम्पनी का सीम कार्ड – 01
- पैन कार्ड – 01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / पुलिसकर्मी:-
- पोलस्त कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज।
- पु. अ.नि. संजीव कुमार, थानाध्यक्ष, भगवानपुर हाट ।
- पु. अ.नि. रवि कुमार, भगवानपुर हाट थाना ।
- पु. अ. नि. चाँदनी, भगवानपुर हाट थाना ।
- पु. स. अ.नि. शैलेश कुमार सिंह, भगवानपुर हाट थाना।
- सिपाही – संजय ठाकुर, प्रवीण कुमार, अजय कुमार सभी भगवानपुर