SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

कर्मचारी चयन आयोग ने 24,369 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन जारी

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

कर्मचारी चयन आयोग ने 24,369 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन जारी। SSC ने कॉन्स्टेबल पदों के लिए जनवरी में कराएगा एग्जाम, NCC के लिए बोनस, आवेदन जारी।

SSC GD 2022 में विभिन्न बलों (BSF CRPF ITBP CISF SSB AR SSF NCB) में 24,369 कॉन्स्टेबल रैंक की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में NCC सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को अधिकतम अंक के 5% तक का बोनस दिया जाएगा।

https://siwanexpress.com/all-main-major-news-related-31-october/

इन पदों पर भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अलग -अलग अर्धसैनिक बलों में 24,000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई कॉन्स्टेबल (GD) परीक्षा 2022 नोटिफिकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर और परीक्षा के लिए शुल्क 100 रुपये के भुगतान करने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर तक निर्धारित की गई है।

साथ ही, अलग -अलग बलों (BSF, CRPF, ITBP, CISF, SSB, AR, SSF, NCB) में कुल 24,369 कॉन्टेबल भर्ती की इस नोटिफिकेशन में दिए गए कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में प्रस्तावित की गई है। परीक्षा के लिए सिलेब्स (SSC GD 2022) को नोटिफिकेशन में ही दिया गया है।

SSC GD 2022 के 24,369 कॉन्स्टेबल पदों की चयन प्रक्रिया में NCC को मिलेगा बोनस

इन परीक्षाओं के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और अधिकतम 23 वर्ष तक आयु वाले उम्मीदवार जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए ssc की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर किए जा सकते हैं। साथ ही, जारी एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार अलग -अलग बलों में 24,000 से अधिक कॉन्स्टेबल रैंक के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित की गई चयन प्रक्रिया में  राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का ए या बी या सी प्रमाण-पत्र प्राप्त उम्मीदवारों को बोनस दिया जाएगा।

कर्मचारी चयन आयोग ने 24,369 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन जारी
कर्मचारी चयन आयोग ने 24,369 कॉन्स्टेबल पदो पर भर्ती

सी प्रमाण-पत्र वालों को अधिकतम अंक का 5%, बी प्रमाण-पत्र वालों को 3%  और ए प्रमाण-पत्र वालों को 2% बोनस दिया जाएगा। हालांकि, इस बोनस का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी जीडी 2022 आवेदन के दौरान अप्लीकेशन में ऑप्शन्स को मार्क करना होगा।

एसएससी जीडी 2022 में 24,369 कॉन्स्टेबल पदों पर खाली स्थान भरने का विवरण

सीमा सुरक्षा बल में 8,922 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती (जनरल ड्यूटी)

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 8,911 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती (जनरल ड्यूटी)

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में 100 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती (जनरल ड्यूटी)

सशस्त्र सीमा बल में 1,284 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती (जनरल ड्यूटी)

इंडो तिब्बत सीमा पुलिस में 1,613 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती (जनरल ड्यूटी)

असम राइफल्स में 1,697 राइफलमैन के पदों पर भर्ती (जनरल ड्यूटी)

सचिवालय सुरक्षा बल में 103 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती (जनरल ड्यूटी)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में 164 सिपाही पदों पर भर्ती

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content