सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं हत्या है कहा कूपर हॉस्पिटल के कर्मचारी रूपकुमार शाह ने; अब एजेंसी के सामने बयान देने को भी है तैयार ।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब 2 साल बीत चुके हैं। एक बार फिर से ये मामला खबरों में आ गया है। करीब दो साल पहले सुशांत अपने घर के एक कमरे में मृत पाए गए थे। जिसके बाद उनकी मौत को आत्महत्या बताया गया था। लेकिन अब कूपर अस्पताल की मुर्दाघर यूनिट के एक कर्मचारी जिसका नाम रूप कुमार शाह ने ये दावा किया है कि सुशांत के शरीर पर जो भी निशान मिले हैं वे ऐसे निशान नहीं थे जो आमतौर पर फांसी के मामलों में पाया जाता है। जिस कारण से सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं लगती है।
https://siwanexpress.com/encounter-between-security-forces-terrorist-jammu/

कूपर हॉस्पिटल के पूर्व कर्मचारी द्वारा किया गया दावा
सुशांत की मौत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा वाले घर में हुई थी। जिसके बाद उनका पोस्टमार्टम कूपर हॉस्पिटल में हुआ था। उस समय सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया गया था लेकिन अब कूपर हॉस्पिटल के पूर्व कर्मचारी रुप कुमार शाह द्वारा ये दावा किया गया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी। क्योंकि जिस समय उनका पोस्टमार्टम हुआ, वे उस समय वहां मौजूद थे। शाह द्वारा इस बात का दावा अस्पताल की नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद किया गया है।
सुशांत के शरीर पर थे चोट के निशाना
इसके अलावा, उन्होंने सुशांत की मौत पर एक और चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने बताया कि सुशांत की आँख और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। उनकी आंखों को देख कर लग रहा था जैसे उन्हें कई मुक्के मारे गए हैं। इसके साथ ही, उनकी हड्डियाँ भी टूटी हुई थी। साथ ही, उन्होंने यह भी दावा किया है कि उन्होंने इस बारे में अपने सीनियर्स को भी बताया लेकिन उन्होंने उन्हें अपने काम से काम रखने की बात कही। लेकिन रूप कुमार शाह को अब ये बात याद नहीं है कि सुशांत के पोस्टमार्टम के समय डॉक्टरों की टीम का लीडर कौन था।
शाह जांच एजेंसी में बयान देने को हैं तैयार
जब रूप कुमार शाह से ये पूछा गया कि उन्होंने 2020 में इन बातों का खुलासा क्यों नहीं किया तो इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उस समय की राज्य सरकार पर कोई भरोसा नहीं था। 2020 में महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार थी। जिस कारण वे चुप रहे। लेकिन अब उन्हें अपनी सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। बस वे अब यही चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले। जिसके लिए वह अब जाँच एजेंसी के सामने अपना बयान भी रिकॉर्ड करवाने को तैयार हैं।
सुशांत की बहन ने CBI से निष्पक्ष जांच की मांग की
सुशांत की मौत पर हुए इस नए खुलासे पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि अगर इसमें जरा भी सच्चाई है तो CBI से आग्रह है कि वह इस केस की निष्पक्षता से जांच करे। साथ ही, उन्होंने ट्वीट कर “रूप कुमार को सुरक्षा देने का भी आग्रह किया है।” हम आपको बता दें कि सुशांत का परिवार हमेशा से यही कहता हुआ आया है कि सुशांत की हत्या हुई है वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकता।
कूपर हॉस्पिटल पर उठे सवाल
सुशांत की मौत के बाद कूपर हॉस्पिटल पर भी सवाल उठाए गए हैं। कूपर हॉस्पिटल पर पहला सवाल तब उठाया गया जब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के हॉस्पिटल के मोर्चरी में जाने की बात सामने आई थी। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, रिया हॉस्पिटल में तकरीबन 45 मिनट रही थी। करीब 7 मिनट का समय उसने मोर्चरी में भी बिताया था।
नियमो के मुताबिक, मोर्चरी में सिर्फ मृतक के परिवार वालों को ही जाने की इजाज़त होती है। जिस कारण से, ये सवाल उठाया गया था कि हॉस्पिटल द्वारा उसे मोर्चरी में कैसे जाने दिया गया। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा कूपर हॉस्पिटल को नोटिस भी जारी किया गया था। साथ ही, सुशांत की मौत के बाद से ही रिया भी सवालों के घेरे में है।