SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

Scientist murder: दुनिया को पहली वैक्सीन देने वाले वैज्ञानिक की हुई हत्या, हत्यारे ने उगला हत्या करने की वजह

WeCool Moonwalk M2 ENC Earbuds with 48 Hours Playtime, Rich Music Experience, 4 Mic ENC for best Handsfree Calling Experience, Ultra Low Latency with Dedicated Gaming Mode, IPX5, Bluetooth 5. (Black)
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Scientist murder: दुनिया को पहली वैक्सीन देने वाले वैज्ञानिक की हुई हत्या, हत्यारे ने उगला हत्या करने की वजह।

सार

  • पहली रजिस्टर्ड वेक्टर वैक्सीन Sputnik V तैयार करने वाले आंद्रे बोतिकोव की हुई हत्या।
  • हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • आरोपी पर पहले से ही कई गंभीर अपराधों का रिकॉर्ड दर्ज है।
  • मॉस्को में स्थित अपार्टमेंट में हुई हत्या
  • आरोपी को करीब 15 वर्षो की हो सकती है सज़ा।
  • Sputnik V  दुनिया की पहली रजिस्टर्ड वैक्सीन है।
WeCool Moonwalk M2 ENC Earbuds with 48 Hours Playtime, Rich Music Experience, 4 Mic ENC for best Handsfree Calling Experience, Ultra Low Latency with Dedicated Gaming Mode, IPX5, Bluetooth 5. (Black)
Buy Now

विस्तार

कोरोना के रोकथाम के लिए विश्व की पहली रजिस्टर्ड वेक्टर वैक्सीन Sputnik V तैयार करने वाले 18 वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे बोतिकोव की आपसी झगड़े के दौरान बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी गई है। यह घटना बीते शनिवार की है। इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह इस घटना के बाद भाग गया था।

वैज्ञानिक की हत्या की जांच कर रही रूसी जांच प्राधिकरण समिति ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस हत्या के आरोपी पर पहले से ही कई गंभीर अपराधों का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।

Delhi Electricity Subsidy: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका! अब इन लोगों की खत्म हो सकती है सब्सिडी, दिल्ली सरकार की तैयारी 

मॉस्को में स्थित अपार्टमेंट में हुई हत्या

एक रूसी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते शनिवार को रूसी कोविड -19 वैक्सीन Sputnik V बनाने में साथ देने वाले वैज्ञानिकों में से एक वैज्ञानिक आंद्रे बोतिकोव की रूस की राजधानी मॉस्को में स्थित उनके अपार्टमेंट में बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा हत्या होने के कुछ घंटों के अंदर ही एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद में उसे दोषी पाया गया था।

रूसी समाचार एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति द्वारा मॉस्को के खोरोशेवो जिला न्यायालय में अदालत के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। कोर्ट द्वारा आरोपी को 2 मई तक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया गया है।

47 वर्षीय आंद्रे बोटिकोव गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में सीनियर रिसर्चर के रूप में काम कर रहे थे।

Scientist murder: दुनिया को पहली वैक्सीन देने वाले वैज्ञानिक की हुई हत्या, हत्यारे ने उगला हत्या करने की वजह
वायरोलॉजिस्ट आंद्रे बोतिकोव

आरोपी को करीब 15 वर्षो की हो सकती है सज़ा

रूसी समाचार एजेंसी TASS द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रूसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों का कहना है कि वैज्ञानिक आंद्रे की हत्या आपसी झगड़े और बहस के दौरान हुई है। यह एक घरेलू अपराध है।

जांच एजेंसी ने जानकारी दी है कि बीते 2 मार्च को मॉस्को में स्थित एक अपार्टमेंट में हुए बहस के दौरान 29 वर्षीय युवक एलेक्सी व्लादिमिरोविच ज़मनोव्स्की (Alexey Vladimirovich Zmanovsky) ने बोतिकोव की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस हत्यारे का नाम पहले से ही बहुत से गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। आरोपी को रूसी आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 105 के तहत 15 वर्षों तक की जेल हो सकती है। अभी फिलहाल, आरोपी को 2 मई तक के लिए कस्टडी में भेज दिया गया है।

18 वैज्ञानिकों को मिला था अवार्ड

  • वायरोलॉजिस्ट आंद्रे बोतिकोव को 2021 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • कोविड वैक्सीन पर काम के लिए किया गया था सम्मानित।
  • इस अवॉर्ड का नाम ऑर्डर ऑफ द फादरलैंड अवॉर्ड था।
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोतिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में शामिल थे।
  • जिनके द्वारा 2020 में दुनिया का पहला रजिस्टर्ड वेक्टर वैक्सीन Sputnik V को तैयार किया गया था।

Sputnik V  दुनिया की पहली रजिस्टर्ड वैक्सीन

  • Sputnik एक एडेनोवायरस वायरल वेक्टर है।
  • इस वैक्सीन को रूस के Gamalaya Research Institute of Epidemiology and Microbiology द्वारा बनाया गया है।
  • कोरोना को रोकने के लिए Sputnik V को 11 अगस्त 2020 को रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रजिस्टर किया गया था।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content