SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

IPL में खिलाड़ियों के सामान पर चोरों की नज़रे, दिल्ली की टीम के कई खिलाड़ियों के जूते से लेकर बैट तक हो गया चोरी

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

IPL में खिलाड़ियों के सामान पर चोरों की नज़रे, दिल्ली की टीम के कई खिलाड़ियों के जूते से लेकर बैट तक हो गया चोरी

सार

  • दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम बेंगलुरु से आईपीएल मैच खेलने के बाद राजधानी में वापिस लौटी थी।
  • जिसके बाद उन्होंने अपनी किट खोलकर देखा तो उनके सामान चोरी हो गए थे।
  • फिलहाल इस मामले को लेकर कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
  • वहीं, इस मामले में दिल्‍ली पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
  • कप्‍तान डेविड वार्नर समेत कई खिलाडयों  के सामान हुए चोरी।

विस्तार

बेंगलुरु से IPL मैच खेल दिल्ली कैपिटल की टीम राजधानी पहुंची। जिसके बाद, किट से सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। सभी खिलाड़ी दिल्ली पहुंचने के बाद होटल में गए। जिसके बाद उन्होंने अपनी किट खोलकर देखा तो उसमें से बैट, पैड, जूते आदि सामान चोरी हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक एक दर्जन से अधिक बैट किट से चोरी हुए हैं। इसे मामले को लेकर अभी फिलहाल कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई है।

Sole Eyewitness Now Suspect: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग में खुद को चश्मदीद बता रहा आदमी ही निकला चार जवानों का कातिल

खिलाड़ी बेंगलुरु से दिल्ली लौटे थे

  • मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली कैपिटल के सभी खिलाड़ी बेंगलुरु से मैच खेलकर बीते रविवार को दिल्ली पहुंचे थे।
  • जिसके कुछ समय बाद उनकी किट होटल में रखी गई।
  • जब उन्होंने किट को खोलकर देखा तो उसमें से उनका सामान गायब था।
  • किसी खिलाड़ी का बैट गायब था तो किसी के पैड, किसी के हाथ के ग्लवस गायब थे तो किसी के जूते गायब थे।
  • इस बात को लेकर खिलाड़ियों ने उस कंपनी से संपर्क किया जो सामानों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करती है।
IPL में खिलाड़ियों के सामान पर चोरों की नज़रे, दिल्ली की टीम के कई खिलाड़ियों के जूते से लेकर बैट तक हो गया चोरी (फाइल फोटो)
IPL में खिलाड़ियों का सामान हुआ चोरी (फाइल फोटो)

अभी कोई एफआईआर नहीं हुई

  • जानकारी के अनुसार, चोरी का पता चलते ही कंपनी द्वारा दिल्ली के IGI एयरपोर्ट थाने में इसकी जानकारी दी गई।
  • जिसके बाद, उन्हे पुलिस ने लिखित में शिकायत देने के लिए कहा।
  • लेकिन, उन्होंने बाद में शिकायत देने की बात कहकर वहां से वापिस लौट कर आ गए।
  • जानकारी की मानें तो इस मामले में अभी कोई भी FIR दर्ज नहीं कराई गई है।
  • किंतु पुलिस द्वारा अपने लेवल पर इस घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Vibez by Lifelong Smartwatch for Women | 1.28" HD display | One Watch .Two straps |Bluetooth calling, Multiple Watch faces, Health Tracker, 7-day battery|1 Year Warranty( VBSWW270,Emerald series)
Buy Now

इन खिलाड़ियों का सामान हुआ चोरी

  • जानकारी के अनुसार, जिन खिलाड़ियों के बैट चोरी हुए हैं, उनके नाम हैं – डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, फिल साल्ट और यश धुल हैं।
  • हर बैट की कीमत तकरीबन एक लाख रुपये है।
  • जल्‍द ही होने वाले दिल्‍ली कैपिटल्‍स के अगले मैच को देखते हुए क्रिकेटर्स के लिए नए समान का प्रबंध किया  जा रहा है।
  • दिल्‍ली का अगला मैच गुरुवार की दोपहर को KKR के साथ है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED

Skip to content