आज 15 नवंबर से जुड़े सभी मुख्य और महत्वपूर्ण समाचार, सिर्फ Siwan Express News पर, पढ़ें देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें, मनोरंजन, खेल जगत, बाजार, आदि से जुड़ी खबरें एक साथ सिर्फ यहाँ।
https://siwanexpress.com/partner-living-in-live-in-made-35-pieces/
जी 20 में बाइडन और शी ने की मुलाकात
बाली में हुए जी 20 समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई। जिसमे शी जिनपिंग ने बाइडन से कहा कि इस वक्त अमेरिका और चीन के जो रिश्ते हैं, वे दुनिया के लिए सही नहीं हैं। अमेरिका और चीन के संबंधों के लिए एक सही दिशा तय करने की आवश्यकता है।

वहीं, बाइडन ने कहा कि दुनिया में ऐसे कई मुद्दे हैं जहां अमेरिका और चीन को एक दूसरे का सहयोग करना होगा। पहले हर लेवल पर बातचीत शुरू करनी होगी। दोनों नेताओं ने यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए परमाणु हमले के खतरे की निंदा भी की है।
दिल्ली दंगा केस को लेकर ताहिर को SC से कोई राहत नहीं
आम आदमी पार्टी के पूर्व म्युनिसिपल काउंसलर ताहिर हुसैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने हुसैन को हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है।

वह दिल्ली दंगा मामले को लेकर अपने खिलाफ FIR पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कहा कि हम हाई कोर्ट की कार्यवाही में दखल नहीं देना चाहते।
12 साल में 8 अरब हो गई दुनिया की आबादी
आज दुनिया की आबादी 8 अरब हो जाएगी। ग्लोबल जनसंख्या को एक अरब बढ़ने में 12 साल लगे हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, यह मानव विकास में एक महत्वपूर्ण घटना है। इस अभूतपूर्व वृद्धि के पीछे पब्लिक हेल्थ, न्यूट्रीशन, सैनिटेशन और चिकित्सा में सुधार को अहम कारण माना जा रहा है।
तिहाड़ जेल के अफसर को किया गया सस्पेंड
तिहाड़ जेल की जिस सेल नंबर-7 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को बंद किया गया हैं, उसके सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल के 40 कर्मचारियों का भी ट्रांसफर कर दिया है।

ये सस्पेंशन और ट्रांसफर इसलिए किए गए क्योंकि बीजेपी ने ऐसे आरोप लगाए थे कि सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने जबरन धर्म परिवर्तन पर कही ये बात
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन को बेहद गंभीर मुद्दा बताया गया। जिसके बात SC ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए और इस दिशा में गंभीर प्रयास करे। सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन न सिर्फ धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ है बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी एक बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून की मांग पर केंद्र सरकार से 22 नवंबर तक जवाब दाखिल करने की मांग की है। इस मामले पर अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।
कनाडा का ऑफर अब सेना में शामिल हो सकेंगे भारतीय
कनाडा ने भारतीय नागरिकों को दिया धमाकेदार ऑफर। अब कनाडा की सेना में भर्ती के लिए वहां 10 साल रह रहे स्थायी निवासी भी आवेदन कर सकते हैं।

एक नए नियम के अनुसार अब भारतीय नागरिक भी सेना में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस वक्त कनाडा की सेना जवानों की कमी की समस्या से जूझ रही है। जिस कारण उसने ये नया नियम बनाया है।
कुछ काम की खबरें
बिहार में 10 हजार से ज्यादा पदों पर संविदा भर्ती निकली है, जिसमें ASO, कानूनगो, अमीन और क्लर्क के पद शामिल है। इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाकर 16 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर अब 18 नवंबर तक कर दी गई है। जो भी अभ्यार्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 18 नवंबर तक कर सकते हैं। 2023-24 में लॉ के UG और PG कोर्सेस में ऐडमिशन लेने के लिए 18 दिसंबर को इसकी परीक्षा होगी।
मौसम का ताज़ा हाल
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और मौसम ठंडा बना रहेगा। वहीं, केरल, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, छत्तीसगढ़,आंध्र प्रदेश, दक्षिण तेलंगाना, पश्चिमी हिमालय में बारिश होने के आसार हैं।
जानें शेयर बाज़ार का ताज़ा हाल
यूरोपीय और एशियाई शेयर बाजारों में आज मिलाजुला असर दिखा। कल सोमवार को भारतीय बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 170 अंक पर बंद हुआ और वहीं, निफ्टी 20 अंक टूटकर बंद हुआ था।
खेल से जुड़े खबरें
पिछले कई सालों में डेनमार्क की टीम ने अभी तक फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई है। लेकिन इस बार टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो। इस समय में डेनमार्क की टीम फीफा रैंकिंग में 10वें पायदान पर है।
ICC ने T- 20 विश्व कप के खत्म होने के बाद अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। जिसमें टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत के विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है।
IPL में KKR की तरफ से खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर और बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने अब इस लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है। बिलिंग्स ने यह बात अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपने फैसले की जानकारी दी।