UP News: हवाई जहाज से पैराशूट जंपिंग के दौरान हाईटेंशन लाइन से पैराशूट उलझने से कमांडो की झुलसकर हुई मौत
सार
- यूपी के आगरा में हवाई जहाज से जंपिंग के बाद कमांडो का पैराशूट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया।
- जिसके बाद कमांडो जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
- ट्रेनिंग के लिए लगाया था जंप।
- स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल।
- जहां कमांडो ने दम तोड दिया।
विस्तार
Parachute Jumping Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में कल गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे पैराशूट जंपिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहां हजारों फीट की ऊंचाई से कमांडो पैराशूट की मदद से छलांग लगा कर नीचे उतर रहे थे। उसी दौरान तेज हवा के कारण पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से अलग हो गया। अंधेरा होने के कारण कमांडो अंकुर कुछ समझ न सके। उसी दौरान उनका पैराशूट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उलझ गया।
जिसके बाद उस पैराशूट में आग लग गई, जिस कारण कमांडो अंकुर भी झुलस गए और नीचे जा गिरे। लोगों ने जब देखा तो तुरंत मौके पर पहुंच, एंबुलेंस बुलाकर कमांडो अंकुर शर्मा को अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड दिया। अब मालपुरा पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद, शव को घर के लिए रवाना किया जाएगा।
जंपिंग के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के आगरा के मलपुरा में वायुसेना के ड्रॉपिंग जोन में जंपिंग के दौरान कमांडो अंकुश शर्मा का पैराशूट हाइटेंशन लाइन में जा उलझा। जिसके बाद कमांडो अंकुर शर्मा नीचे जमीन पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गुरुवार बीती रात करीब 10:30 बजे की है।

खेत पर बैठे लोगों ने जवान को पहुंचाया अस्पताल
- जिस दौरान ये हादसा हुआ उस दौरान ग्रामीण फौरन सिंह, महेंद्र सिंह, रूपकिशोर व धर्मेंद्र सिंह अपने खेत में अपने ट्यूबवेल पर बैठे हुए थे।
- उन्होंने देखा कि उनके सामने गुब्बारे जैसी कोई चीज जल रही है।
- जिसके बाद ये चारों दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे।
- जहां उन्होंने देखा कि एक जवान जमीन पर गिरा दर्द से करहरा रहा है।
- जिसके बाद आनन – फानन में चारों ने कमांडो अंकुश शर्मा को उठाया और इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल ले गए।
- रास्ते में जाते समय उन लोगों ने पुलिस को भी फोन कर इस मामले की जानकारी दी।
कमांडो अंकुश कश्मीर में तैनात थे
- जिस दौरान कमांडो अंकुश शर्मा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, उस दौरान उनके नाक से खून निकल रहा था।
- हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
- जानकारी के मुताबिक, कमांडो अंकुश शर्मा इस समय कश्मीर में तैनात फौजी रेजीमेंट में थे।
- इस हादसे के बारे में उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है।
- जिसके बाद उनके परिवार में शोक का माहौल है।

ग्रामीण में दी जानकारी
- इस विषय में गांव के निवासी महेंद्र सिंह ने जानकारी दी और कहा कि-
- हम लोगों ने जब देखा तो उस दौरान एक गुब्बारा हाईटेंशन लाइन में फंसा हुआ था।
- वहीं, एक जवान नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था।
- जिसके बाद, हमने तुरंत मौके पर एंबुलेंस को कॉल किया।
- एंबुलेंस आने के बाद हमने तुरंत इलाज के लिए जवान को अस्पताल पहुंचाया।
- जहां उनकी मौत हो गई।