SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Uttarakhand News: तीन दिन से बंद घर के अंदर मां बाप की सड़ती लाशों के बीच मिला 4 दिन का जिंदा मासूम बच्चा

टर्नर रोड पर मौजूद C13 मकान पर जांच में जुटी पुलिस (ट्विटर फोटो)
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Uttarakhand News: तीन दिन से बंद घर के अंदर मां बाप की सड़ती लाशों के बीच मिला 4 दिन का जिंदा मासूम बच्चा

सार

  • मृतक काशिफ की हुई थीं दो शादियां।
  • पहली पत्नी से उसको थी 5 साल की बच्ची।
  • वहीं, एक साल पहले ही उसने की थी दूसरी शादी।
  • वह दूसरी पत्नी के साथ रहता था किराए के मकान में।
  • जहां कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था।

Kanpur News: कानुपर में एक PWD के जूनियर इंजीनियर का ड्राइवर नशे में धुत होकर कार से सड़क किनारे खड़े 3 किसानों को कुचल डाला

विस्तार

उत्तराखंड के देहारदून से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक घर से पति-पत्नी की लाश मिली हैं। ये लाशें तीन दिन पुरानी हैं जिस कारण वह सड़ चुकी थीं। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक दंपत्ति का 4-5 दिन का एक बच्चा लाशों के बीच जिंदा मिला है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उस घर से बदबू आने लगी थी।

वहीं, क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया गया है। साथ ही, बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार युवक ने उधार ले रखा था। जिसे वह चुका नही पा रहा था, जिस कारण उनसे अपनी पत्नी समेत सुसाइड कर लिया।

बंद मकान में 3 दिन से सड़ती हुई लाशें

मिली जानकारी के अनुसार, 13 जून को पुलिस कंट्रोल रूम को एक घर से टर्नर रोड पर मौजूद घर में किसी की डेड बॉडी होने की सूचना मिली थी। क्योंकि इस घर से काफी बदबू आ रही थी। जिसके बाद, सूचना पर क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस के थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ टर्नर रोड पर मौजूद C13 मकान पर पहुंचे।

जिसके कमरे में दो दरवाजे थे जिसमे से एक दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था और दूसरे दरवाजे पर अंदर से कुंडी बंद थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे की जाली काटकर कुंडी खोली। जिसके बाद, कमरे में देखा तो एक महिला और पुरुष की लाश फर्श पर पड़ी हुई थीं। जो फूल चुकी थीं और अब सड़ने लगी थीं। कमरे में काफी ज्यादा खून जमा हुआ था।

Uttarakhand News: तीन दिन से बंद घर के अंदर मां बाप की सड़ती लाशों के बीच मिला 4 दिन का जिंदा मासूम बच्चा
3 दिन पहले मृत माता – पिता के बीच मिला 4 दिन का जीवित बच्चा (सोशल मीडिया फोटो)

कमरे में शवों के साथ मिला एक नवजात बच्चा

  • जब पुलिस टीम ने घर के भीतर जाकर छानबीन की तो उन्हें कमरे में से 4-5 दिन का बच्चा मिला।
  • जब पुलिस बच्चे के नजदीक पहुंची तो देखा कि वह बच्चा जीवित था।
  • जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को तुरंत एंबुलेंस के जरिए दून चिकित्सालय भिजवाया।
  • साथ ही, पुलिस ने मौके पर FSL टीम को बुलाया और वहां की जांच कराई।
  • पुलिस के अनुसार, दोनों ही शवों के शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं।
  • वहीं, जो खून मिला हैं वह उनके और मुंह से निकला हुआ था।
  • पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए (Credit: AP photo)
शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए (Credit: AP photo)

चार महीने पहले ही आए थे इस मकान में

  • पुलिस के अनुसार कमरे में का शव काशिफ (25) पुत्र मोहतशिम और उसकी पत्नी अनम (22) का हैं।
  • ये सहारनपुर जिले के नागल थाना के चहलोली इलाके के रहने वाले हैं।
  • वह दोनो चार महीने पहले ही यहां इस मकान में रहने आए थे।
  • इस मकान मालिक का नाम सोहेल है और वह जोशियाडा उत्तरकाशी का निवासी है।
  • जब मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया तो पता चला कि काशिफ को दो शादियां हुई थीं।
  • जहां उसकी पहले शादी से एक 5 साल की बच्ची है।
  • वहीं, एक साल पहले ही उसने अनम नाम की लड़की से शादी की थी।
  • जो अभी कुछ दिन पहले ही मां बनी थी।

पहली पत्नी से आखिरी बात 10 जून को हुई थी

  • पहली पत्नी का नाम नुसरत है।
  • उसने पुलिस को जानकारी दी कि दो-तीन दिनों से मेरे पति फोन रिसीव नहीं कर रहे थे।
  • उनसे मेरी आखिरी बार बात 10 जून की रात करीब 11 बजे हुई थी।
  • जिसमें उन्होंने बताया था कि वह कल गांव आयेंगे।
  • इन्होंने किसी से 5 लाख रुपये उधार लिए थे, जो वह वापस लौटाने वाले थे।
  • दो-तीन दिनों उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और बाद में फोन बंद हो गया था।
  • मैं जब यहां पहुंची तो घर बंद मिला।
  • जिसके बाद मैंने इस बारे में अपने सास-ससुर और देवर को बताया।
AGARO Atom Electric Handheld Full Body Massager with 3 Massage Heads & Variable Speed Settings for Pain Relief and Relaxation, Back, Leg & Foot, Black
Full Body Massager (Buy Now)

जांच में जुटी पुलिस

  • पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है।
  • अभी आगे की जांच की जा रही है।
  • अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आना बाकी है।
  • फिलहाल परिवार से इस बारे में पूछताछ की गई है।
  • इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED