SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

Varanasi News: कबाड़ विक्रेता की हुई हत्या, हत्यारा और कबाड़ विक्रेता थे अनजान; जानें इस मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

Varanasi News: कबाड़ विक्रेता की हुई हत्या, हत्यारा और कबाड़ विक्रेता थे अनजान; जानें इस मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

सार

  • वाराणसी में एक BBA के छात्र ने एक कबाड़ विक्रेता की हत्या कर दी।
  • जो इस समय एक चर्चा का विषय बन गया है।
  • इस मामले में बड़ी बात यह कि हत्या करने के बाद आरोपी छात्र स्वयं थाने पहुंच कर इस हत्या की सूचना पुलिस को दे दी।
  • इस हत्या की वजह पैसों के लेन देन बताया जा रहा है।

Bihar News: गोपालगंज में Momos खाने से गई युवक की जान! पेट को गोदाम समझना पड़ा महंगा; इलाज के दौरान हुई मौत

विस्तार

Varanasi Crime News: यूपी के वाराणसी में BBA पास आउट एक छात्र द्वारा एक कबाड़ विक्रेता युवक की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद ये चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि हत्या करने वाले छात्र ने कबाड़ी वाले कि हत्या करने के बाद स्वयं थाने पहुंच कर इस हत्या की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, मौके पर पहुंचकर इस पूरे घटना की जांच शुरू कर दिया गया। फिर जो अजीब बात इस घटना में सामने आया वो वाकई चौकाने वाला बात है।

दरअसल पहली जांच में ये बात सामने आया है कि मृतक कबाड़ विक्रेता और हत्या करने वाला BBA का छात्र एक दूसरे से अनजान थे। दोनों का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं था।

Varanasi News: कबाड़ विक्रेता की हुई हत्या, हत्यारा और कबाड़ विक्रेता थे अनजान; जानें इस मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी
जांच में जुटी पुलिस टीम (social media img)

क्या है पूरी मर्डर मिस्ट्री देखिये इस रिपोर्ट में

वाराणसी के काल भैरव मंदिर क्षेत्र के निवासी फायर ब्रिगेड से रिटायर्ड वीरेंद्र मिश्रा कहते है कि-

  • उनके बेटे आशुतोष ने आज अपने घर का कबाड़ बेचने के लिए एक कबाड़ी वाले को बुलाया था।
  • उसने कबाड़ी वाले को मकान के दूसरे मंजिल पर अपने कमरे में ले गया।
  • जहां से कुछ देर के बाद कबाड़ी वाला चिल्लाते हुए भागने लगा।
  • जिसके बाद वह नीचे वाले मंजिल पर आया और गिर गया।
  • जिससे उसकी मौत हो गयी।
  • वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि उनका बेटा BBA पास आउट है और कम्प्यूटर पर प्रेक्टिस करता है।
  • कुछ ही मिनट में पैसों के लेन देन में ऐसा क्या हुआ हुआ कि गुस्से में उसने कबाड़ी वाले को चाकू मार दिया।
  • चाकू मारने के बाद उनका बेटा स्वयं कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
Redmi 12C (Matte Black, 4GB RAM, 64GB Storage) | High Performance Mediatek Helio G85 | Big 17cm(6.71) HD+ Display with 5000mAh(typ) Battery
Redmi 12C (Buy Now)

फॉरेंसिक टीम एविडेंस जुटाने में लगी

  • मृतक कबाड़ विक्रेता का नाम दुर्गेश है।
  • वह वाराणसी के कोनिया इलाके का रहता था।
  • दुर्गेश की हत्या की सूचना मिलते ही उसके परिजन कोतवाली पहुचें।
  • वहां पहुंचने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
  • कोतवाली एसीपी प्रतीक कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शुरुआती जांच में यह घटना पैसों के लेन-देन के दौरान आवेश में आने से घटित हुई है।
  • फिर भी पुलिस द्वारा मौके पर फोरेंसिक टीम द्वारा एविडेंस जुटाकर मामले की जांच की जा रही है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED