SIWAN EXPRESS NEWS

आपके काम कि हर खबर

||

पश्चिम बंगाल: ट्रेनों में चैन स्नैचिंग व चोरी करने वाले पश्चिम बंगाल के गिरोह के आठ सदस्य हुए गिरफ्तार; जाने पूरा मामला

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on linkedin
Share on telegram

Insert Your Ads Here

पश्चिम बंगाल: ट्रेनों में चैन स्नैचिंग व चोरी करने वाले पश्चिम बंगाल के गिरोह के आठ सदस्य हुए गिरफ्तार; जाने पूरा मामला

हाइलाइट

  • बिहार के कई स्टेशनों पर चेन स्नैचिंग और समान चोरी का मामला सामने आया।
  • इस मामले में 8 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
  • सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए चोर
  • पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर पकड़े गए 7 अन्य चोर।

Khargone Bus Accident : MP के खरगोन में यात्रियों से भरी बस 50 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी; 40 से अधिक यात्री थे सवार

विस्तार

पश्चिम बंगाल के एक गिरोह द्वारा बिहार के कई स्टेशनों पर चेन स्नैचिंग और समान चोरी का मामले सामने आए है। जहां ये गिरोह पटना जंक्शन, बंका घाट, गुलजारबाग, डेहरी व जहानाबाद स्टेशनो के प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के अंदर जाकर चेन स्नैचिंग और सामान की चोरी किया करते थे। इस चोरी का खुलासा उस दौरान हुआ, जब जीआरपी द्वारा इस गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गये आठों सदस्य पश्चिम बंगाल के दक्षिण व उत्तर 24 परगना के रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से कई सारे चोरी के सामान बरामद हुए है।

चोरी में शामिल आठों सदस्यों के नाम

  • तारक चंद्र मांझी
  • आशीष दत्ता पाइक
  • जाकिद शेख
  • रेबिबुल सरदार
  • सलाउद्दीन सरदार
  • आनंद खाटुआ
  • पॉल मंडल
  • एनुल गायन
पश्चिम बंगाल: ट्रेनों में चैन स्नैचिंग व चोरी करने वाले पश्चिम बंगाल के गिरोह के आठ सदस्य हुए गिरफ्तार; जाने पूरा मामला
पकड़ा गया चोरी का सामान 

बरामद हुआ चोरी किया गया सामान

  • 5 सोने की चेन
  • 6 मोबाइल फोन
  • 2 हजार नकद
  • सोना काटने वाला कटर

ऐसे हुआ इस बात का खुलासा

इस गिरोह द्वारा डेहरी जंक्शन पर 8 मई को आसनसोल-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला यात्री के गले से चेन स्नैचिंग कर भाग गये थे। जिसके बाद इस चोरी की जांच शुरू की गयी और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से बदमाशों की तस्वीर निकाली गयी। इसके अलावा डेहरी जंक्शन के आसपास के सभी होटलों पर निगरानी रखी गयी, जिसके बाद, चेन छीनने वाले बदमाश की शक्ल जैसा एक व्यक्ति नजर आया। उसे जब पुलिस द्वारा पकड़े जाने की कोशिश की गयी, तो वह भागने लगा। लेकिन वह पकड़ा गया।

Quantitative Aptitude for Competitive Examinations All Government and Entrance Exams (Banking, SSC, Railway, Police, Civil Service, etc.) 40 Videos | 2000+ Solved Examples | 10000+ Practice Questions
Buy Now

पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर पकड़े गए 7 अन्य चोर

  • पकड़े गये चोर आशीष दत्ता पाइक के पास से चोरी का कई सामान बरामद किए।
  • जिसमें कटी हुई सोने की चेन, कटर व अन्य कई सामान थे।
  • इसके बाद उसके बताए अनुसार जंक्शन के आसपास के होटलों में ठहरे इसके अन्य 7 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कल मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस गिरोह द्वारा कई स्टेशनों पर चेन स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

Insert Your Ads Here

FOLLOW US

POPULAR NOW

RELATED